- पिस्टल की नोक पर हुई थी 60 लाख की सनसनीखेज डकैती
- आरोपी सचिन मीणा लंबे समय से फरार, दौसा जिले से दबोचा
- तीन साथी पहले ही पुलिस गिरफ्त में, सरगना तिलक लोहिया से बरामद हुए लाखों रुपये
जयपुर। राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 60 लाख रुपये की डकैती में वांछित व 10,000 रुपये के ईनामी बदमाश सचिन मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब चार महीने से फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा देने के लिए जयपुर, दौसा, अलवर, गुरुग्राम (हरियाणा), दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) जैसे स्थानों पर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
डीसीपी पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद मीणा (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई 2025 को विकास नगर निवासी पीड़ित चन्द्रशेखर के घर पर हथियारों से लैस गिरोह ने धावा बोला था। गिरोह ने आरटीजीएस के नाम पर रूपये इकट्ठा करवाकर सुनियोजित तरीके से पीड़ित को जाल में फंसाया और फिर पिस्टल की नोक पर रुपयों से भरा बैग छीनकर 60 लाख की डकैती को अंजाम दिया।
घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। मुखबिर, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सबसे पहले गिरोह के सरगना तिलक लोहिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 44 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इसके बाद आरोपी अजयदान और अर्चना सिंह को भी दबोच लिया गया। हालांकि चौथा आरोपी सचिन मीणा लगातार फरार था, जिस पर डीसीपी पश्चिम द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अनुसंधान के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी पुलिस की ट्रैकिंग से बचने के लिए कोई मोबाइल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता था। न्यायालय से पुलिस एक्ट 37 के तहत वारंट जारी कराया गया। इसके बाद थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार निगरानी और दबिश दी। अंततः थाना मुरलीपुरा के पुलिसकर्मी अनिल कुमार, पुरणमल और थाना बसवा (दौसा) के प्रमोद कुमार के प्रयासों से सचिन मीणा को दौसा जिले में दबोच लिया गया।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अन्य वारदातों और नेटवर्क से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं।






