- साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन
- अब तक 2 मुकदमे दर्ज, 7 आरोपियों पर 170 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही
- फर्जी खातों से करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन उजागर
जयपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने कमीशन पर बैंक खाते बेचने वाले नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान आईडीएफसी बैंक के एक पूर्व असिस्टेंट मैनेजर शिवा खाडल पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने कमीशन लेकर फर्जी खाते खुलवाए।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि पुलिस थाना चौमू क्षेत्र में लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि लोग कुछ रुपये लेकर अपने बैंक खाते अपराधियों को बेच रहे हैं। एक शिकायत की जांच में सामने आया कि आईडीएफसी बैंक के इस पूर्व अधिकारी ने कई फर्जी खाता धारकों के खाते खोलकर साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराए।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी द्वारा खोले गए दस से अधिक खातों में पूरे भारत से लेन-देन हो रहे थे। इन खातों में करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जी लेन-देन पाया गया। आईडीएफसी बैंक की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामला थाना चौमू में दर्ज हुआ।
अब तक पुलिस ने इस गिरोह पर 2 मुकदमे दर्ज किए हैं और 7 आरोपियों को कमीशन पर खाते बेचने के आरोप में 170 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की है।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में पुलिस थाना चौमू के थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, एसआई जालम सिंह, एएसआई बीन्ती कोसता, तकनीकी शाखा से हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, साइबर यूनिट जयपुर पश्चिम की टीम – मानूराम, मंजू, केआर सागीता, रोशन लुगार, पुरणमल, मन्नता, सहय कुमार, घौलूराम ने अहम भूमिका निभाई।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने खातों का दुरुपयोग किया गया और किन-किन खातों से साइबर फ्रॉड में राशि ट्रांसफर हुई।






