Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जयपुर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी: वाहन चोर फरमान अली और सब्बर हुसैन गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

जयपुर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी: वाहन चोर फरमान अली और सब्बर हुसैन गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

  • आरोपी दोनों मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर वाहन चोर
  • चोरी के पीछे नशा करने की प्रवृत्ति सामने आई
  • फरमान अली और सब्बर हुसैन पर पहले से भी दर्ज हैं आपराधिक मामले

जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए थाना विश्वकर्मा में बड़ी पुलिस कार्रवाई की है। इसमें फरमान अली (27) पुत्र मोहम्मद सईद और सब्बर हुसैन (28) पुत्र स्व. लडन हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मालूम हुआ कि ये वाहन चोर पहले दोनों मिलकर मोटरसाइकिलों की रैकी करते, सुनसान जगहों पर जाकर चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नशा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे।

 

पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में, सीएसटी टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार समेत अन्य जवानों ने आरोपीगण को कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल सहित दबोचा।

 

30 अगस्त को हुई एक वारदात में शिकायतकर्ता निलेश कुमार अग्रवाल की होण्डा फैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा संख्या 277/2025 दर्ज किया था।

 

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी संज्ञान में लिया गया है, जिसमें चोरी, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराएं शामिल हैं।

 

पुलिस फिलहाल अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है और आरोपीगण से गहन पूछताछ जारी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर