- पुलिस थाना खोनागोरियान क्षेत्र के 10-10 हजार रुपये ईनामी आरोपियों का जयपुर में पर्दाफाश
- हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में दर्ज मुकदमों में सात माह से फरार चल रहे थे आरोपी
- जिला विशेष टीम की संयुक्त कारवाई में दबोचे गए
जयपुर पूर्व। जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व ने एक संयुक्त अभियान में थाना खोनागोरियान क्षेत्र के सात माह से फरार दो वांछित ईनामी अपराधी, राहुल मीणा (25) पुत्र कुलदीप मीणा व गौरव सोनी (26) पुत्र विजय सोनी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपीयों पर जिला जयपुर पूर्व से दस हजार- दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशारान चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर श्री आदित्य पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित किया।
ये आरोपी थाना खोनागोरियान के मुकदमा संख्या 83/2025 में हत्या के प्रयास (धारा 190,115 (2), 128 (2), 100 (1), 74, 351 (2) बीएनएस समेत आर्म्स एक्ट के 3/25 (1ख), (क) के तहत फरार थे। फरवरी 2025 में इलाके के विवादित आबादी भूमि के कब्जे के मामलें में इन आरोपियों ने देशी पिस्तौल से फायरिंग कर लोगों को डरा-धमकाया था।
राहुल मीणा व गौरव सोनी का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है और पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। joint team में श्री अविनाश, उदयसिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विजय सिंह, राजवीर, सुमनेश जैसे पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वर्तमान में आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा अन्य संगठित अपराध के तारों की तहकीकात की जा रही है।






