Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: पुलिस थाना गंगाशहर के सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: पुलिस थाना गंगाशहर के सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 

बीकानेर, 11 सितंबर 2025: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीकानेर जिले में एक अहम कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गंगाशहर के सहायक उप निरीक्षक श्री अरूण कुमार मिश्रा को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी ने एक परिवादी के खिलाफ दर्ज प्रकरण में मदद करने के लिए 50,000 रुपये की मांग कर परेशान किया था।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को इस मामले की एक शिकायत मिली, जिसके बाद उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के निर्देशन में एसीबी चौकी बीकानेर एसयू प्रभारी आशीष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने ट्रेप कार्यवाही की। इसके दौरान आरोपी पुलिस अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया गया।

 

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम अनुसंधान जारी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैये और प्रशासनिक पारदर्शिता की गवाही देती है।

 

ऐसी कार्रवाई से जनता के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एसीबी और पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते रहेंगे, ताकि सरकारी तंत्र में ईमानदारी और कानून का शासन कायम रह सके।

 

इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि कोई भी अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार नहीं कर सकता और अगर करता भी है तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जनता की सुरक्षा और न्याय के लिए जिम्मेदार पुलिस विभाग इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर जारी रखेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर