जयपुर, 11 सितंबर 2025: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर इकाई ने धौलपुर नगर परिषद में एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले का पर्दाफाश करते हुए 5 अधिकारियों और कर्मचारियों को 3 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता प्रिया झा, वरिष्ठ सहायक नीरज शर्मा, केशियर भारत परमार, अग्निशमन शाखा के चालक देवेन्द्र कुमार शर्मा और संविदाकर्मी हरेन्द्र गुर्जर शामिल हैं। वहीं, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिली शिकायत के अनुसार, परिवादी की पत्नी जो सरकारी संवेदक हैं, उनके द्वारा किए गए पानी निकासी कार्य का भुगतान चेक जारी करने के एवज में उक्त अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक रूप से रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने रणनीतिक ट्रैप चलाकर आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी अधीक्षक अमित सिंह एवं उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में यह भी सामने आया है कि धौलपुर नगर परिषद में भ्रष्टाचार संस्थागत स्तर पर फैला हुआ है और कर्मचारी आपस में मिलीभगत कर यह कृत्य अंजाम दे रहे थे।
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके जांच जारी है, साथ ही आयुक्त अशोक कुमार शर्मा की संलिप्तता की भी गहन जांच की जा रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त प्रशासनिक रुख और जनता के विश्वास की मिसाल है।






