Home » Uncategorized » जयपुर पुलिस आयुक्त 17 सितम्बर को खोह नागोरियान थाने में करेंगे जनसुनवाई

जयपुर पुलिस आयुक्त 17 सितम्बर को खोह नागोरियान थाने में करेंगे जनसुनवाई

जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ आगामी 17 सितम्बर को बुधवार को शाम 4 बजे से 7 बजे तक खोह नागोरियान थाने में जनसुनवाई करेंगे। इस जनसुनवाई में पुलिस थाना क्षेत्र बस्सी, कानोता, तूंगा, एयरपोर्ट, मालवीयनगर, जवाहर सर्किल, बजाजनगर, खोह नागोरियान, आदर्शनगर, ट्रांसपोर्टनगर, जवाहर नगर एवं जामडोली के परिवादियों की शिकायतें सुनी जाएंगी।

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री संजीव नैन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्व, सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी, मालवीयनगर एवं आदर्शनगर सहित संबंधित थानाधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

इस पहल का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है। साथ ही, अपराधियों के बीच भय भी कायम किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा इससे पहले शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशाली नगर, मुहाना, आमेर, महेशनगर, जामडोली, झोटवाडा, श्यामनगर एवं सांगानेर सदर थानों में भी जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया जा चुका है।

इस जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस प्रशासन जनता के बीच अपनी पहुँच और कार्यप्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि शहर में शांति, सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित हो सके।

जनसुनवाई में शामिल होने वाले नागरिकों से आग्रह है कि वे अपनी समस्याओं के साथ निर्धारित समय पर पुलिस थाना खोह नागोरियान पहुंचें और अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर