जयपुर। पुलिस थाना बगरु, जयपुर पश्चिम की विशेष टीम ने ऑपरेशन के तहत चर्चित सायबर फ्रोडर भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने विभिन्न राज्यों से करीब 50 लाख रुपये का धोखाधड़ी से लेन-देन किया। आरोपी पर म्यूल अकाउंट के जरिए बैंक खातों में अवैध धन जमा कराने का गंभीर आरोप है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हेमेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जांच कर रही टीम ने बैंक खाते AXIS बैंक संख्या 922020063642244 की गहनता से पड़ताल की। इस खाते पर 5 विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी की शिकायतें मिलीं, जिसमें बंपर रकम 50 लाख के करीब रही।
भानु प्रताप ने “AADITYA ENTERPRISES” के नाम से फर्म बनाई थी. वह लोगों को शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर वाहन कर मोटा मुनाफा देने का झांसा देता था और इस फर्जी तरीके से लोगों के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कराता था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें पहले फर्जी सिम बेचने का मामला भी है।
थाना बगरु पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है और अनुसंधान जारी है। आरोपी को पकड़कर जयपुर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
यह सफलता महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से जुड़े साइबर फ्रोड मामलों की समग्र जांच में महत्वपूर्ण साबित होगी। जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नागरिकों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षा की उम्मीद बढ़ी है।
पुलिस टीम में शामिल:
मोतीलाल शर्मा, थानाधिकारी, थाना बगरु
शेर सिंह, उ.नि., थाना बगरु
पवन कुमार कानि., थाना बगरु
रोशन कानि. साइबर सैल जयपुर पश्चिम
पुरण कानि. साइबर सैल जयपुर पश्चिम
ममता महिला कानि. साइबर सैल जयपुर पश्चिम
आरोपी का नाम-पता:
भानु प्रताप सिंह, पुत्र दलपत सिंह, राजपूत, उम्र 33 वर्ष, निवासी रोटवाडा पोस्ट मंडोर तहसील फागी थाना बगरु, जयपुर पश्चिम।
यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की साइबर अपराध रोकथाम और सख्त कानून प्रवर्तन की सार्थक पहल है।






