जयपुर, 16 सितंबर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने जोधपुर रेंज में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से बाड़मेर में दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक कर अपराध नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक और आधिकारिक स्वागत
पुलिस कंट्रोल रूम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज राजेश मीना, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा समेत कई आला अधिकारी उपस्थित थे। डीजीपी को पुलिस लाइन में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। बैठक में उपमहानिरीक्षक पुलिस कार्मिक आलोक श्रीवास्तव और प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर कुंवर राष्ट्रदीप भी मौजूद रहे।

बैठक के मुख्य बिंदु
- जिलावार अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
- सीमावर्ती जिलों में सभी एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाना
- लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण
- महिलाओं, बच्चों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े अपराधों की रोकथाम
- थानों में आने वाले परिवादियों के साथ शालीनता और त्वरित कार्रवाई
- नशे की प्रवृत्ति पर रोक, हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
- साइबर अपराध रोकने के लिए प्रचार-प्रसार और प्रभावी उपाय
- झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
- नवीन आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन

समीक्षा के बाद डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि पुलिस जनता के सहयोग से ही अपराधमुक्त समाज का निर्माण कर सकती है। उन्होंने मीडिया से पुलिस के प्रयासों में सहयोग की अपील भी की।
बैठक में जोधपुर ग्रामीण, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और फलौदी जिलों के पुलिस अधीक्षक, मनोनीत वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों ने भाग लिया।






