जयपुर, 16 सितंबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बारां में सरपंच (प्रशासक) सुरजमल मालव और उसके दलाल रामकल्याण मेघवाल को 12,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर परिवादी के भतीजों के नाम राशन कार्ड में सही करवाने और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त (60,000 रुपये) परिवादी के खाते में जमा करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है।
शिकायत और सत्यापन
एसीबी चौकी बारां को 14 सितंबर को एक शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सरपंच और उसके सहयोगी द्वारा परिवादी से रिश्वत की मांग की जा रही है। 15 सितंबर को रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन किया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।
गिरफ्तारी का मामला
उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी कोटा रेंज आनन्द शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू राम वर्मा एवं उप अधीक्षक प्रेमचन्द की टीम ने ट्रेप के तहत आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनता से अपील की कि वे किसी भी रिश्वतखोरी की सूचना दें।






