जयपुर, 16 सितंबर 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पुष्कर और नागौर के अपने प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राजनीति में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के हित को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां भी कानून की अवहेलना होगी, उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनता से अपील करते हुए राठौड़ ने कहा कि वे सच्चाइयों का स्वयं आकलन करें और अफवाहों से सावधान रहें।
भ्रष्टाचार और सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग पर कटाक्ष
राठौड़ ने अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत ने अपने कार्यकाल में सरकारी संस्थाओं जैसे एसओजी और एसीबी का भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दुरुपयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की और झूठी एफआईआर दर्ज करवाई, जिन्हें कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।
विधानसभा में कैमरों की उपस्थिति और राजनीतिक बहस की गरिमा
उन्होंने कहा कि विधानसभा में कैमरा प्रणाली सार्वजनिक जीवन का हिस्सा है और विधायकों की गतिविधियां सार्वजनिक रहती हैं। राजनीतिक बहस स्वस्थ और तथ्यपरक होना चाहिए, जबकि कटुता और व्यक्तिगत अपशब्द राजनीति की मर्यादा को नुकसान पहुंचाते हैं। स्पीकर का निष्पक्ष होना आवश्यक है, क्योंकि वह पक्ष और विपक्ष दोनों के संरक्षक होते हैं।
2014 के बाद भारत की प्रगति पर प्रकाश
मदन राठौड़ ने कहा कि 2014 के बाद देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, आर्थिक स्थिति, और वैश्विक प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। जीएसटी और कर सुधारों से व्यापार में सरलता आई और आम आदमी को राहत मिली है। मोदी सरकार की विदेश यात्राओं और कूटनीतिक पहल के कारण भारत की अंतरराष्ट्रीय साख भी मजबूत हुई है।
सेवा पखवाड़ा और जनसेवा कार्यक्रम
राठौड़ ने बताया कि 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता रक्तदाताओं की सूची बनाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
वार्ड और निकाय पुनर्गठन पर विशेष बात
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अव्यवस्थित तरीके से वार्ड और निकाय बनाए थे, जबकि भाजपा सरकार ने जनसंख्या के आधार पर पुनर्गठन कर न्यायसंगत व्यवस्था स्थापित की है।






