Home » Uncategorized » पुलिस थाना मुहाना की बड़ी कार्रवाई, कपड़ा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

पुलिस थाना मुहाना की बड़ी कार्रवाई, कपड़ा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

जयपुर। पुलिस थाना मुहाना, जयपुर दक्षिण की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कपड़ा चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों नग कुर्तियां और वारदात में प्रयुक्त टवेरा कार बरामद की है।

 

घटना का विवरण

5 सितंबर 2025 को थाना मुहाना में परिवादी मुकेश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 सितंबर की रात उनकी फैक्ट्री (अशोक विहार, डिग्गी मालपुरा रोड) से तीन अज्ञात लोग टवेरा कार में आकर कपड़ा चुराकर ले गए। इस पर थाना मुहाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 914/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।

 

लगातार सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान की और लोकेशन ट्रैस करते हुए पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

राजू दास स्वामी (27 वर्ष) – निवासी चैनपुरा, जिला टोंक, हाल अनिता कॉलोनी, मुहाना

 

पूर्व में सांगानेर सदर क्षेत्र में मोहन गुर्जर पर जानलेवा फायरिंग का मुख्य आरोपी

 

जयपुर शहर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में जेल जा चुका है

 

निर्मल सिंह उर्फ कान्हा – निवासी लुहारा (टोंक), हाल श्याम नगर बी, मुहाना

 

महेन्द्र मीना (19 वर्ष) – निवासी निमेड़ा (फागी), हाल श्याम नगर बी, मुहाना

 

बरामदगी

फैक्ट्री से चोरी की गई हजारों कुर्तियां

 

टवेरा कार, जिसका उपयोग चोरी की वारदात में हुआ

 

पूछताछ में कबूलनामा

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नागपट्टेश्वर आलपुरा गेट, मुहाना और सांगानेर क्षेत्र में भी कई फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी की वारदातें की हैं।

अन्य मामलों की जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

 

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

गुर भूपेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी मुहाना

 

कानसिंह, शिव सिंह, लोकेश (तकनीकी शाखा)

 

ओमप्रकाश डोबर, राजेश, भंवरलाल

 

विशेष योगदान – कानसिंह, ओमप्रकाश डोबर, भंवरलाल और राजेश ने मुख्य भूमिका निभाई।

 

पुलिस अधिकारियों का बयान

डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज वर्मा (IPS) ने बताया कि जयपुर दक्षिण में चोरियों और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस गैंग की गिरफ्तारी से फैक्ट्रियों में होने वाली बड़ी चोरियां पकड़ में आई हैं और आगे और खुलासे की संभावना बनी हुई है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर