जयपुर, 17 सितंबर 2025: झालावाड़ में विद्युत चोरी करने वाले हार्डकोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और तस्करों के खिलाफ एक भव्य अभियान ‘ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार’ चलाया गया। इस ऑपरेशन में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झालावाड़ जिला पुलिस ने मिलकर जिले में सक्रिय करीब 660 अपराधियों के ठिकानों पर सघन दबिश दी।
ऑपरेशन की रूपरेखा
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा के दिशा-निर्देश में और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सहयोग से 48 संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिनमें विद्युत विभाग के 170 और पुलिस विभाग के 350 कर्मी शामिल थे। यह अभियान लगभग 10 घंटे तक चला।
कार्रवाई के प्रमुख परिणाम
-
कुल 371 सक्रिय अपराधियों/उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाइयां हुईं।
-
आरोपियों पर कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
-
भवानीमंडी में अवैध वाटर प्लांट चलाने वाले मनसब अली पर 66,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
-
राजपासा क्षेत्र में न्यायिक हिरासत में चल रहे सागर कुरैशी के परिजनों पर अवैध बिजली उपयोग के लिए 85,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
-
पिड़ावा के हिस्ट्रीशीटर अकरम के खिलाफ कई मकान और दुकानों में अवैध बिजली प्रयोग के मामले दर्ज हुए और वर्चुअल केस रिकार्ड (वीसीआर) भरे गए।
अभियान का उद्देश्य और प्रभाव
इस अभियान का मकसद सक्रिय अपराधियों के खिलाफ आर्थिक चोट पहुंचाकर बिजली चोरी के खिलाफ सख्त संदेश देना था। साथ ही जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाना था। बेहतर पुलिस-विद्युत विभाग के तालमेल के चलते यह ऑपरेशन सफल रहा।
अतिरिक्त जानकारी
-
इस अभियान से बिजली चोरी के मामलों की रोकथाम में मजबूती मिली है और कई बड़ी एफआईआरें दर्ज हुई हैं।
-
बिजली चोरी रोकने की कार्यवाही लगातार जारी है, जिससे जिले की बिजली वितरण प्रणाली में सुधार हो रहा है।
-
पुलिस और विद्युत विभाग ने अपराधियों की गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी है।






