जयपुर, 17 सितम्बर 2025: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देशानुसार एसीबी झुंझुनूं चौकी ने राजगढ़ जिला चूरु नगर पालिका में वरिष्ठ सहायक श्री राकेश धायल को ₹1,90,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यह कार्यवाही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और निगरानी में एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के निर्देशन में की गई।
घटना का विस्तृत विवरण
परिवादी ने नगर पालिका राजगढ़ में खाली भूखण्ड के कन्वर्जन हेतु पत्रावली जमा कराई थी। शिकायत मिली कि वरिष्ठ सहायक प्रभारी भूमि शाखा, श्री राकेश धायल, परिवादी से उनकी भूमि के कन्वर्जन फीस के अलावा ₹3,00,000 की अवैध रिश्वत मांग रहे थे और परेशान कर रहे थे।
दिनांक 16 सितंबर 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी ने परिवादी से ₹96,500 कन्वर्जन फीस के साथ ₹1,00,000 की रिश्वत ली।
गिरफ्तारी का क्रम
रिश्वत की रकम ₹1,90,000 आरोपी ने अपनी कार्यालय की टेबल पर रखी थी, जो पुलिस टीम ने बरामद की।
आरोपी के साथ नक्शा नवीस श्री पवन मुदरल की मिलीभगत भी जांच के दायरे में है।
आरोपी से पूछताछ जारी है।
कानूनी कार्रवाई
एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुये एसीबी टीम कार्रवाई में निरंतर जुटी हुई है।
संबंधित अधिकारी और टीम
एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह की सुपरवाइजरी में
एसीबी झुंझुनूं के उप अधीक्षक पुलिस श्री शब्बीर खान एवं टीम ने यह कार्रवाई की।






