Home » Uncategorized » “राजस्थान कांग्रेस का किसान सम्मेलन: बेगूं के बोराव से उठी आवाज, गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर खोला किसानों-गरीबों पर अत्याचार का पोल”

“राजस्थान कांग्रेस का किसान सम्मेलन: बेगूं के बोराव से उठी आवाज, गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर खोला किसानों-गरीबों पर अत्याचार का पोल”

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोराव में एक विशाल किसान जनसभा का आयोजन कर प्रदेशवासियों और देश के किसानों के मुद्दों को मजबूती से उठाया। इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद प्रत्याशी उदयलाल आंजना सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोविंद सिंह डोटासरा ने जोरदार स्वर में कहा कि कांग्रेस ने इस देश को गुलामी से आज़ादी दिलाई, और आज़ादी के बाद भारत को विश्वस्तर पर खड़ा किया। उन्होंने केंद्र सरकार की नाकामियों और वादाखिलाफी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों, गरीबों, नौजवानों और महिलाओं को झूठे वादों के जाल में फंसा कर उनका शोषण किया है। डोटासरा ने किसानों की दुर्दशा को “खून के आंसू” करार दिया और कहा कि कांग्रेस ही उनकी सही आवाज़ है।

उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकार की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि किसानों के 14 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किए गए, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा के कानून बनाए गए, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इन उपलब्धियों को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने भाजपा के शिक्षा मंत्री के विवादित बयानों की भी कड़ी आलोचना की।

 

किसानों, आदिवासियों और गरीबों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेते हुए डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाले चुनावों में जनहित की लड़ाई को मजबूती से लड़ें और एकजुट होकर लोकतंत्र की पराकाष्ठा को स्थापित करें।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में पार्टी ने भाजपा की वोट चोरी और अन्य गलतियों को बेनकाब किया है। डोटासरा ने कहा कि जनता के लिए जो वोट लड़ाई लड़ी जा रही है, वही सही मायने में देशभक्ति है।

 

इस सम्मेलन ने प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य को एक नया आयाम दिया और भाजपा सरकार पर जनता की खोती हुई उम्मीदों, बदहाली और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर