Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा और समर्पण के भाव से शुरू किया ‘सेवा पखवाड़ा’: मदन राठौड़

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा और समर्पण के भाव से शुरू किया ‘सेवा पखवाड़ा’: मदन राठौड़

जयपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े का भव्य आगाज किया है। प्रदेश के हर संभाग, जिले, मंडल और बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण के भाव से विविध कार्यक्रम आयोजित किए, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत विश्व में शीर्ष विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए उन्होंने सेवा और समर्पण की संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत की। उन्होंने मध्‍य प्रदेश के धार जिले में प्रधानमंत्री के विशाल जनसभा का हवाला देते हुए बताया कि मोदी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं आदिवासी समाज के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन जैसे अभियान शुरू किए हैं।

 

मदन राठौड़ ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था, आज हमें स्वदेशी को भारत की विकास की नींव बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक 30 लाख कारीगरों-शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने गरीबों की सेवा, माताओं-बहनों की गरिमा और हर परिवार के कल्याण को मोदी सरकार की सबसे बड़ी गारंटी बताया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के इस खास मौके पर मदन राठौड़ ने राजधानी जयपुर में हवामहल के बाहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्वयं स्वच्छता कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं के साथ चाय बनाई, आमजन को पिलाई और जलेबी बांटी, जिससे उत्सव का माहौल बना। तत्पश्चात अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साफ-सफाई की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ जवाहर कला केंद्र में ‘नमो प्रदर्शनी’ का उद्घाटन भी किया।

 

मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का अभिभाषण सुनते हुए आमजन से उनके बताए हुए विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मीडिया सदस्यों को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे सीकर रोड स्थित रामेश्वर गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी की समाज सेवा की प्रतिबद्धता और नेतृत्व को समर्पित है। भाजपा कार्यकर्ता, नेता और संगठन इसे जन-जन तक सेवा और समर्पण की भावना पहुंचाने का माध्यम बना रहे हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर