Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

जयपुर। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए श्याम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के आदी अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो अपनी लत पूरी करने के लिए मोटरसाइकिलें चुराकर औने-पौने दामों में ग्रामीण इलाकों में बेचते थे।

 

घटना 11 जून 2025 की है, जब परिवादी भानुप्रकाश पुत्र नंदकिशोर, निवासी नागौर (फिलहाल किरायेदार ई-ब्लॉक, निर्माण नगर, जयपुर) ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी यामाहा आर-15 वीएम बाइक नंबर RJ60 SJ 1990 घर के बाहर से चोरी हो गई। इस मामले में थाना श्याम नगर में मुकदमा नंबर 337/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ हुआ।

 

पुलिस टीम ने वारदात का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की वारदातों में पकड़े जा चुके अपराधियों से पूछताछ कर फुटेज में मिले हुलिए से मिलान किया गया। आधुनिक तकनीक और पारंपरिक पुलिसिंग के मिश्रण से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम राकेश पुत्र उदयसिंह है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है और वह भरतपुर जिले के थाना बयाना क्षेत्र अंतर्गत भीतरवाली कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए शहर और आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था।

 

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल रामनरेश, कांस्टेबल सुभाषचंद और कांस्टेबल पंकज शामिल थे। पूरी कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज (IPS) के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा (RPS) और सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला योगेश चौधरी के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्याम नगर दलबीर सिंह के निर्देशन में की गई।

 

श्याम नगर पुलिस की इस सफलता से साफ है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस की चौकसी और मेहनत से बच नहीं सकता।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर