जयपुर, 22 सितंबर। माणकचौक थाना पुलिस ने शहर में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ में सक्रिय चैन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने गोविंद देवजी मंदिर में दो बड़ी चोरी की घटनाओं में वांछित महिला अपराधी को गिरफ्तार कर दो सोने की चेन भी बरामद कर ली हैं।
लगातार बढ़ रही थीं घटनाएं
शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाकों में, खासतौर पर मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं के गहने चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही थीं। गोविंद देवजी मंदिर में 3 जून और 12 जुलाई को हुई चैन चोरी की वारदातों के बाद पुलिस ने सादा वस्त्रों में विशेष निगरानी दल तैनात किया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों की तलाश की गई। इन्हीं फुटेज और खुफिया तंत्र की मदद से पुलिस को बावरिया गैंग की महिला की गतिविधियों पर शक हुआ। जांच में सामने आया कि मंदिर में महिलाओं की भीड़ में शामिल होकर वह सुनियोजित ढंग से चैन चोरी करती थी।
आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार महिला—सावहबा उर्फ राखी, पत्नी राहुल, जाति बावरिया, भरतपुर निवासी, वर्तमान में जयपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर शरण लेती थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और उसके कब्जे से दो सोने की चैनें भी बरामद कर ली गईं।
टीम और तकनीकी सफलता
इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसीपी माणकचौक पीयूष कविया व थाना प्रभारी धर्म सिंह ने किया। विशेष टीम में विष्णुदयाल, गिरधर सिंह, ममता आदि शामिल रहे।






