जयपुर, 22 सितंबर। कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र से अगवा किए गए गुजरात के दो कारोबारियों को सकुशल बचा लिया है। इस सनसनीखेज केस में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिनसे दो पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरोह गैंगस्टर शैली में ब्लैकमेलिंग के लिए कारोबारी को अश्लील वीडियो बनाने पर मजबूर करता था, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगता।

घटनाक्रम: महाराष्ट्र से अपहरण, किसानों को बंधक
गुजरात निवासी जयेश दत्ताणी और पांड्या हिम्मत भाई, महाराष्ट्र बुलढाणा में कंपनी चला रहे थे। 18 सितंबर की सुबह 5 हथियारबंद बदमाश उनके घर घुस आए, बांधकर गाड़ी में डाल लिया और अगवा कर लिया। पुलिस को सूचना मिली तो कोटा रेलवे कॉलोनी में नाकाबंदी की गई; जहां जिला स्पेशल टीम ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा। दोनों व्यापारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अपहरण के बाद ब्लैकमेलिंग का खुलासा
बदमाशों ने व्यापारियों को महाराष्ट्र के अमरावती स्थित फार्महाउस ले जाकर अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगी गई। गैंग के तीन साथी फिरौती लेने अमरावती से निकल गए, तो मुख्य आरोपी जुनैद व नेहाल अहमद दोनों व्यापारियों को लेकर राजस्थान की ओर भागे।
संगठित गैंग ओर पुराने केस
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग के सभी सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के मित्र हैं, जो अमीर व्यक्ति को निशाना बनाते थे। गिरोह पहले भी जयपुर के एक व्यक्ति से 8 लाख, महाराष्ट्र के नेता से 11 लाख और एक शिक्षक से 2 लाख रुपये वसूल चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
- मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद इमरान (30), निवासी अमरावती, महाराष्ट्र
- नेहाल अहमद पुत्र फिरोज अहमद (26), निवासी अमरावती, महाराष्ट्र
पुलिस ऑपरेशन टीम
थाना रेलवे कॉलोनी एसएचओ रामस्वरूप मीणा, एसआई राम सिंह, एएसआई अब्दुल लतीफ, कपिल गर्वे, लक्ष्मण, अजीत, सुरेश, राधेश्याम, अशोक कुमार, प्रदीप आदि ने मोर्चा संभाला।






