भीलवाड़ा, 24 सितंबर 2025: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भीलवाड़ा में समग्र शिक्षा विभाग के दो अभियंताओं को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सहायक अभियन्ता श्री राजकुमार मुन्दडा और कनिष्ठ अभियन्ता श्री भारत भूषण गोयल को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, परिवादी ने कई सरकारी स्कूलों में किए गए निर्माण कार्यों के कुल 19 लाख रुपये के बिल पास कराने के लिए रिश्वत दी। आरोपियों ने 3 प्रतिशत कमीशन के नाम पर 50,000 रुपये की मांग की, जिसे परिवादी ने भुगतान किया। इस दौरान एसीबी टीम ने आरोपी अभियंताओं को गिरफ्तार कर राशि बरामद की।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मामले की आगे जांच जारी है। इस कार्रवाई के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।






