जयपुर, 24 सितंबर 2025: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर के थाना कानोता पुलिस आयुक्तालय में तैनात सहायक उप निरीक्षक श्री बनेसिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी जयपुर नगर प्रथम की टीम ने उप महानिरीक्षक श्री आनन्द शर्मा के सुपरविजन में की।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पुलिस अधिकारी ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी ताकि उसके खिलाफ दर्ज परिवाद में विपक्षी पक्ष को पाबन्द रखा जा सके या परिवादी के खिलाफ दायर मामले को फाइल कराया जा सके।
शिकायत के आधार पर एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद की।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश देती है।






