Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » करौली पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं पर चलाया जवान कार्रवाई अभियान: 700 ट्रालियों बजरी, विस्फोटक सामग्री और भारी मशीनरी जब्त, दो गिरफ्तार

करौली पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं पर चलाया जवान कार्रवाई अभियान: 700 ट्रालियों बजरी, विस्फोटक सामग्री और भारी मशीनरी जब्त, दो गिरफ्तार

करौली, 24 सितंबर 2025: जिला करौली में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने एक बड़े और विशेष अभियान के तहत जोरदार कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देषानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम और वृत्ताधिकारी कन्हैयालाल, अनुज शुभम, एवं मीना मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार थानों में संयुक्त छापेमारी कर अवैध खनन माफियाओं को करारा सबक सिखाया है।

इस अभियान के तहत सपोटरा थाना क्षेत्र के कांठड़ा हाड़ौती गांव में अवैध रूप से निकाली गई करीब 2790 टन बजरी, जो लगभग 700 ट्राली भर थी, जब्त की गई। यह भारी मात्रा में बजरी बनास नदी के किनारे बनाकर करौली-वाईबार्डर सवाई माधोपुर (खंडार) में खड़ी पायी गई थी।

इसी दौरान थाना लांगरा पुलिस की कार्रवाई में अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई। जब्त सामग्रियों में 47 राजजैल-90 विस्फोटक छड़ें, 925 फुट डेटोनेटर वायर, मैसी ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन और अन्य औजार शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, गांव कांकेटियापुरा के पास से दो हाईड्रा मशीनें, एक कम्प्रेशर मशीन और भारी उपकरण भी जब्त किए गए।कार्रवाई की भनक लगते ही खनन में लिप्त कुछ लोग मौके से जंगल की ओर भाग निकले।

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। कोतवाली पुलिस ने सोनू कश्यप पुत्र विष्णु निवासी मासलपुर को अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पकड़ा।

वहीं मामचारी पुलिस ने बनी सिंह गुर्जर पुत्र जगन्नाथ निवासी मामचारी को महौली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध चेजा पत्थर ले जाते हुए गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की तेरहुड़ी सजग है और वे प्रशासन के निर्देशों के अनुसार गैंगेस्टर माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।यह अभियान जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ चल रही जीरो टॉलरेंस नीति का सीधा उदाहरण है, जिससे अवैध खनन की गंभीर समस्या पर लगाम लगाने की उम्मीद जगती है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर