'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- वर्ण, जिसका अर्थ है- पदार्थों के लाल, काले आदि भेदों के नाम (रंग), मनुष्य जाति के गोरे, काले, भूरे, पीले और लाल, ये पांच भेद। प्रस्तुत है त्रिलोचन की कविता- धूप सुंदरधूप सुंदर
धूप में
जग-रूप सुंदर
सहज सुंदरव्योम निर्मल
दृश्य जितना
स्पृश्य जितना
भूमि का वैभव
तरंगित रूप सुंदर
सहज सुंदरतरुण हरियाली
निराली शान शोभा
लाल पीले
और नीले
वर्ण वर्ण प्रसून सुंदर
धूप सुंदर
धूप में जग-रूप सुंदरओस कण के
हार पहने
इंद्र धनुषी
छबि बनाए
शम्य तृण
सर्वत्र सुंदर
धूप सुंदर
धूप में जग-रूप सुंदरसघन पीली
ऊर्मियों में
बोर
हरियाली
सलोनी
झूमती सरसों
प्रकंपित वात से
अपरूप सुंदर
धूप सुंदरमौन एकाकी
तरंगे देखता हूँ
देखता हूँ
यह अनिवर्चनीयता
बस देखता हूँ
सोचता हूँ
क्या कभी
मैं पा सकूँगा
इस तरह
इतना तरंगी
और निर्मल
आदमी का
रूप सुंदर
धूप सुंदर
धूप में जग-रूप सुंदर
सहज सुंदरहमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें।
8 घंटे पहले