Home » अंतर्राष्ट्रीय » आज का शब्द वर्ण त्रिलोचन कविता धूप सुंदर – अमर उजाला काव्य

आज का शब्द वर्ण त्रिलोचन कविता धूप सुंदर – अमर उजाला काव्य

                
                                                         
                            'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- वर्ण, जिसका अर्थ है- पदार्थों के लाल, काले आदि भेदों के नाम (रंग), मनुष्य जाति के गोरे, काले, भूरे, पीले और लाल, ये पांच भेद। प्रस्तुत है त्रिलोचन की कविता- धूप सुंदर
                                                                 
                            

धूप सुंदर
धूप में
जग-रूप सुंदर
सहज सुंदर

व्योम निर्मल
दृश्य जितना
स्पृश्य जितना
भूमि का वैभव
तरंगित रूप सुंदर
सहज सुंदर

तरुण हरियाली
निराली शान शोभा
लाल पीले
और नीले
वर्ण वर्ण प्रसून सुंदर
धूप सुंदर
धूप में जग-रूप सुंदर

ओस कण के
हार पहने
इंद्र धनुषी
छबि बनाए
शम्य तृण
सर्वत्र सुंदर
धूप सुंदर
धूप में जग-रूप सुंदर

सघन पीली
ऊर्मियों में
बोर
हरियाली
सलोनी
झूमती सरसों
प्रकंपित वात से
अपरूप सुंदर
धूप सुंदर

मौन एकाकी
तरंगे देखता हूँ
देखता हूँ
यह अनिवर्चनीयता
बस देखता हूँ
सोचता हूँ
क्या कभी
मैं पा सकूँगा
इस तरह
इतना तरंगी
और निर्मल
आदमी का
रूप सुंदर
धूप सुंदर
धूप में जग-रूप सुंदर
सहज सुंदर

हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें।   

 

8 घंटे पहले

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India