Home » अंतर्राष्ट्रीय » डोनाल्ड ट्रंप के निधन की अफवाह, सोशल मीडिया ट्रेंड, ट्रंप की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की अटकलें

डोनाल्ड ट्रंप के निधन की अफवाह, सोशल मीडिया ट्रेंड, ट्रंप की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की अटकलें

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मरने की अफवाह को लेकर नेटिजन्स ने जमकर कमेंट्स किए। शनिवार पूरे दिन ‘ट्रंप डेड’ की वर्ड सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता रहा। यूजर्स ने ट्रंप की सेहत पर भी बातें कीं। ये बात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि भारत पर मनमाने टैरिफ थोपने और वैश्विक शांति में अपनी भूमिका का श्रेय लेने की हठधर्मिता दिखा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति अपने बयानों के कारण लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ट्रंप के बयानों के मद्देनजर कुछ खबरों में उनकी मानसिक स्थिति से जुड़ी बातें भी सामने आईं।

सोशल मीडिया पोस्ट और मीम्स की बाढ़-सी आई

दरअसल, टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार कारण कोई और नहीं बल्कि उनका स्वास्थ्य है। अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर शनिवार को दिनभर ‘ट्रंप डेड’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा। ट्रंप की मौत को लेकर यूजर्स के पोस्ट और मीम्स की बाढ़-सी आ गई, जिसके बाद एक बार फिर ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया।

एक्स पर नंबर दो राजनीतिक ट्रेंड

देर रात भी ट्रंप का ट्रेंड बना रहा और रात करीब 11.50 बजे एक्स के क्या चल रहा है (What’s Happening) सेक्शन में नंबर दो पर राजनीतिक ट्रेंड के तौर पर हैशटैग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम (#DonaldTrump) दिखा। 22.6 हजार (22.6k) पोस्ट किए जा चुके हैं।


लगातार ‘सार्वजनिक अनुपस्थिति’ पर सवाल

सोशल मीडिया यूजर्स ट्रंप की ‘लगातार सार्वजनिक अनुपस्थिति’ पर भी सवाल उठा रहे हैं। ‘ट्रंप डेड’ जैसे ट्रेंडिंग अफवाहों और सेहत से जुड़ी ताजा गॉसिप्स पर व्हाइट हाउस फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। भारतीय समयानुसार ट्रंप ने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट (ट्रुथ सोशल पर) शनिवार रात लगभग 10.40 बजे किया। इसमें ट्रंप ने सरकार की नीतियों से जुड़ी टिप्पणी की। इससे करीब 20 घंटे पहले उन्होंने टैरिफ को अवैध बताने वाले अपीलीय कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए लंबा पोस्ट लिखा था।


जेडी वेंस के बयान के बाद बढ़ गई कयासबाजी

यह भी दिलचस्प है कि दो दिन पहले एक साक्षात्कार में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक यह कह कर सनसनी मचा दी थी कि किसी भयावह त्रासदी या आपात स्थिति में वे खुद राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। हालांकि, वेंस ने इस बात को भी स्पष्ट किया था कि राष्ट्रपति ट्रंप की सेहत को लेकर अटकलें बेबुनियाद हैं और उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा है।

इन खबरों को भी पढ़ें:

ट्रंप के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन की खबरें


इसी साल जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 79 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हाथ पर चोट और टखनों में सूजन देखी गई थी। इसके बाद से ही इनके स्वास्थ्य पर लगातार चर्चा हो रही है। सूजन की खबरें आने के तत्काल बाद व्हाइट हाउस ने ट्रंप की सेहत से जुड़ी अफवाहों को खारिज कर कहा था कि उन्हें क्रोनिक वेनस इंसफिशिएंसी है। दरअसल, यह नसों संबंधी एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण पैरों में सूजन आ जाती है।



संबंधित वीडियो


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers